हरतालिका तीज पूजन विधि

हरतालिका तीज पूजन विधि  हरतालिका पूजन के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू रेत व काली मिट्टी की प्रतिमा हाथों से बनाएं। पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी रखें और उस चौकी पर केले के पत्ते रखकर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें। सुहाग की सारी वस्तु रखकर माता पार्वती को चढ़ाना इस व्रत की मुख्य परंपरा है। इसमें शिवजी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है। यह सुहाग की सामग्री को सास के चरण स्पर्श करने के बाद दान कर दें।

कार्तिक मास की कथा

कार्तिक मास 

जय श्री कृष्णा 

कार्तिक मास का खास महत्व है, इस महीने को बहुत  पवित्र माना जाता है,  इस महीने में व्रत, जाप और तप किया जाता है, इस महीने में जो मनुष्य संयम के साथ नियमों का पालन करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है, कार्तिक मास मे  स्नान का भी बहुत लाभ कारी सिद्ध होता है जो कई जन्मो के पाप ताप मीट जाते है और साथ मे कथा भी पड़ने से सुकून मिलता है जीवन तर जाता है ये पुण्य को बढ़ाता है!

    कार्तिक मास की कथा :       

 Download Here



जय श्री विष्णु



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhagwatgeeta

हरतालिका तीज पूजन विधि